राजनीति

बृजभूषण को जांच कमेटी ने बताया पिता तुल्य, कहा कोई फायदा नहीं 

 

 

डेस्क। Wrestlers on Oversight Committee: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण करने की एफआईआर दर्ज कराई है और इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। इससे पहले यह जिम्मेदारी खेल मंत्रालय की बनाई गई ओवरसाइट कमेटी को दी गई थी पर अब कमेटी के सामने बयान रखने वाली पहलवानों का कहना है कि उनपर जांच के दौरान दबाव डाला गया था। उनसे यह तक बोला गया कि उन्हें गलतफहमी हुई है।

ओवरसाइट कमेटी में शामिल हैं दिग्गज खिलाड़ी

ओवरसाइट कमेटी कि अध्यक्षता ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर एमसी मैरीकॉम कर रही थीं वहीं उनके अलावा रेसलर बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त भी इस कमेटी का हिस्सा बने थे। पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे, टॉप्स के पूर्व सीईओ राजगोपालन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की पूर्व कार्यकारी निदेशक (टीम) राधिका श्रीमन भी इस जांच कमेटी में शामिल हुई थीं।

बृजभूषण को बताया पिता समान

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक पहलवान ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें बोला गया कि बृजभूषण शरण सिंह उनके पिता के जैसे हैं। पहलवान ने ये भी कहा, ‘उन्होंने हमसे कहा कि बृजभूषण सिंह तो तुम्हारे पिता जैसें हैं, वह तो ऐसे ही चीजे कर रहे थे तुमने उसे यौन शोषण समझ लिया और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप लोग (हम) बृजभूषण की छवि खराब कर रहे हैं। 

आगे उन्होंने बताया कि हमसे यह तक कहा गया कि इन सबका कोई फायदा नहीं है और हमें ट्रेनिंग पर वापस लौट जाना चाहिए।’

Related Posts

1 of 259