राजनीति

Sharmistha Mukherjee’s Book: AM और PM नहीं जानते, पीएमओ के सपने देखते, राहुल में गांधी-नेहरू परिवार का घमंड

Sharmistha Mukherjee’s Book: पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब ‘प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ ने सियासी गलियारों में लोकापर्ण से पूर्व हलचल मचा दी है। किताब का लोकार्पण 11 को किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन प्रणव मुखर्जी की जयंती होती है। शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता रही हैं। साल 2021 में उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी। वही ‘प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ किताब में राहुल गांधी को लेकर प्रणव मुखर्जी की राय सियासी गलियारों में हलचल मचाए हुए है।

प्रणब मुखर्जी की किताब के मुताबिक प्रणव ने एक दफा कहा- राहुल गांधी का ऑफिस AM और PM के मध्य अंतर नहीं समझता है तो वह यह कल्पना कैसे कर सकते हैं कि वह पीएमओ को संचालित करेंगे। अब सवाल उठता है प्रणव ने राहुल के ऑफिस पर ऐसी बात क्यों कही।

सुबह का समय था प्रणब मुगल गार्डन (अब अमृत उद्यान) में सुबह सैर कर रहे थे। यह उनको रोजाना का काम था। पहले सैर करते फिर वह पूजा करते और इस सबके बीच उनको किसी प्रकार की बाधा नहीं पसंद थी। तभी अचानक उनको सूचन मिलती है राहुल गांधी उनसे मिलने आए हैं। वह चौंक जाते हैं क्योंकि राहुल से उनके मिलने का समय शाम को निर्धारित हुआ था। वह उनसे मिलते हैं और बाद में अपनी बेटी को बताते हैं कि जब राहुल के ऑफिस वालों को AM और PM का भेद नहीं मालूम तो वह पीएमओ चलाने के विषय में कैसे विचार कर सकते हैं।

प्रणब ने राहुल को सलाह दी थी कि वह अपनी टीम में नए और पुराने नेताओं को शामिल करें। राहुल गांधी-नेहरू परिवार के सदस्य हैं। इसका उनको घमंड है। लेकिन वास्तविकता यह है कि राहुल में उस परिवार की तरह राजनीतिक कौशल नहीं है।

Related Posts

1 of 259