राजनीति

Sengol: किए गए ऐतिहासिक दावे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

 

 

डेस्क। कांग्रेस ने शुक्रवार को ये दावा किया है कि लॉर्ड माउंटबेटन, सी राजगोपालचारी और जवाहरलाल नेहरू द्वारा सेंगोल से जुड़ा कोई दस्तावेज उपलब्ध ही नहीं है। इन दिनों सेंगोल काफी चर्चा में भी है। गृहमंत्री अमित शाह ने 24 मई को एक प्रेस कांफ्रेंस में ये बताया था कि पीएम मोदी नए संसद भवन में ‘सेंगोल’ (Sengol) की स्थापना करने वाले हैं।

ये दावा किया जा रहा है कि आजादी के वक्त इसी सेंगोल के जरिये अंग्रेजों ने भारत को सत्ता हस्तांतरित की थी पर अब कांग्रेस इस दावे को फर्जी बता रही थी। एक ट्वीट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बोला है कि यह दावे बोगस हैं और इन्हें व्हाट्सएप के जरिए लोगों के दिमाग में भरा भी जा रहा है। मीडिया इन दावों को लेकर ढोल बजा रही है।

जयराम रमेश ने ये आरोप भी लगाया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके लिए ढोल बजाने वाले लोग तमिलनाडु में अपने राजनीतिक फायदे के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। और उन्होने लिखा कि यह इन लोगों की खासियत है कि यह अपने मकसद के तहत तथ्यों को हमेशा उलझाते हैं।

Related Posts

1 of 259