राजनीति

New Parliament: राष्ट्रपति को न बुलाकर पीएम ने दिखाया घमंड!

 

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई संसद भवन का उद्घाटन किया है। वहीं इससे पहले शिवसेना (उद्धव गुट) ने अपने मुख पत्र सामना में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। सामना में एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला करा है। संपादकीय में बोला गया है कि नए संसद भवन का उद्घाटन मान्यता और परंपराओं के अनुरूप नहीं है। वहीं संसद पर इस तरह से कब्जा हासिल करना लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। सामना में नई संसद पर सवाल उठाते हुए बोला गया कि इसकी जरूरत क्या थी? लेख में नई संसद को लेकर गैर जरूरी भी लिखा गया है।

सामना में बोला गया है कि एक तरफ नई संसद का निर्माण किया जा रहा है कि जबकि दूसरी तरफ संसद के दोनों सदनों में भय का माहौल बना हुआ है। लेख में कहा गया कि राष्ट्रपति को संसद के उद्घाटन में ना बुलाना पुरानी परंपरा और मान्यता के अनुरूप नहीं है बता दें राहुल गांधी ने मांग की थी कि नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति करें। बाद में इस मांग को अन्य विपक्षी दलों ने भी माना। कांग्रेस समेत 20 दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार भी किया गया है।

सामना में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा गया कि नई संसद के उद्घाटन में राष्ट्रपति और विपक्षी नेताओं को ना बुलाना मतलब सब कुछ ‘मैं’ यानी मोदी है। यह अहंकार साफ दिखाता है। 

Related Posts

1 of 259