राजनीति

Manipur: संबित पात्रा की मौजूदगी पर कांग्रेस को क्यों हुई आपत्ति

 

डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मई की रात मणिपुर चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे है और गृहमंत्री का मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और भाजपा अध्यक्ष ने स्वागत भी किया। मणिपुर में हुई हिंसा के लिहाज से अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इंफाल में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।

गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात भी की। गृह मंत्री अमित शाह ने इंफाल में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करी थी। अमित शाह के साथ चली इस बैठक में भाजपा नेता संबित पात्रा भी शामिल हुए थे और इसको लेकर कांग्रेस नेता सवाल उठा रहे हैं कि आखिर संबित किस हैसियत से इस बैठक में शामिल भी हुए थे?

कांग्रेस नेताओं ने पूछा ये सवाल
बैठक की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया है “इंफाल में संबित पात्रा कैसे गृहमंत्री की अधिकारी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं?” और इस पर जयराम रमेश ने भी कहा, “उचित सवाल है, वह तो पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं।”

Related Posts

1 of 259