राजनीतिराज्य

Lok Sabha Election 2024: सपा ने क्यों चला इकरा हसन पर दांव 

 

डेस्क। Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव में अब बस 1 महीने का ही समय शेष बचा है। वहीं यूपी की विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव में कैराना सीट से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। हसन परिवार की बेटी इकरा हसन की इंटरनेट मीडिया पर समर्थकों में काफी खास लोकप्रियता है।

इकरा हसन को समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित करने पर भरपूर उत्साह भी भरा है।

 समाजवादी पार्टी के कैराना से लगातार तीसरी बार मौजूदा विधायक चौधरी नाहिद हसन की छोटी बहन इकरा हसन को समाजवादी पार्टी ने 2024 लोकसभा के चुनाव में प्रत्याशी घोषणा किया है।

kisan Protest again big Update 

राजनीति में हसन परिवार के मुखिया अख्तर हसन ने नगरपालिका परिषद चुनाव में सभासदी का चुनाव लड़ा और जीत भी गए। इसके बाद सभासद से चेयरमैन और चेयरमैन के बाद वह कैराना लोकसभा सीट से लोकसभा सांसद भी रहे थे। अख्तर हसन ने अपने पुत्र मुनव्वर हसन को सियासी मैदान में उतारा है। जिसने जनता के दिलों में ऐसी अमिट छाप छोड़ी कि वह सबसे कम उम्र में चारों सदनों के सदस्य बने।

Nitish Bharadwaj: IAS पत्नी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप 

सियासी गलियारों की बात करे तो मुस्लिम समाज मे मुनव्वर हसन पश्चिमी यूपी के बड़े नेता के तौर पर छाप छोड़ी। उनके दिवंगत होने के बाद उनकी पत्नी तबस्सुम बेगम कैराना लोकसभा सीट से दो बार लोकसभा सांसद भीं बनी । उनके बेटे नाहिद हसन ने पहला चुनाव कैराना विधानसभा से 2014 में उपचुनाव जीत कर पहली बार विधायक हुए।

Related Posts

1 of 1,013