राजनीति

देश को मिला लोकतंत्र का नया मंदिर, जारी राजनीतिक विवाद 

 

डेस्क। देश को लोकतंत्र का मंदिर एक नए स्वरूप में मिल गया है और नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। कहने को संसद भवन राजधानी दिल्ली में स्थित है, लेकिन इसका असर यहां से 2500 किलोमीटर दूर तमिलनाडु तक दिखने वाला है। कहने को दक्षिण के इस राज्य से नए संसद भवन के लिए सिर्फ एक सेंगोल लाया गया है पर राजनीतिक चश्मे से समझें तो ये देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के लिए अवसर का एक नया द्वार है, वो द्वार जो पिछले कई दशकों से बंद पड़ा हुआ है, जहां अभी तक तमाम सियासी हथकंडों के बावजूद भी पार्टी की दाल नहीं गल पाई है।

बीजेपी का तमिलनाडु द्वार कैसे खुलेगा?

अब तमिलनाडु बीजेपी के लिए सियासी रूप से काफी अहम रहा है। पिछले कुछ समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐसे कार्यक्रम किए हैं, जिनका सीधा कनेक्शन तमिलनाडु से हो शनिवार को भी जब पीएम सेंगोल लेने के लिए राज्य गए थे, उन्होंने जो बयान दिए, वो बताने के लिए काफी रहे कि बीजेपी सियासी फिजा को अपने पक्ष में करने की कोशिश में है। पीएम मोदी ने अधीनम संतों के सामने कहा कि अभी तक सेंगोल को उचित सम्मान नहीं दिया गया था। इसे वॉकिंग स्टिक की तरह इस्तेमाल किया गया और प्रदर्शनी में भी रख दिया था। असल में गुलामी के हर प्रतीक से इस सेंगोल ने ही मुक्ति दिलवाई थी और हम अब इस सेंगोल को आनंद भवन से निकालकर लाए हैं। संबोधन में पीएम मोदी ने इस बात पर दुख भी जाहिर किया कि आजादी में तमिल लोगों के महत्व को कभी नहीं समझा गया।

अब पीएम के इस बयान को दो तरह से देखा जा रहा है। पहला नजरिया तो ये कि जिस सेंगोल को देश के लोग भूल गए थे, या कह सकते हैं उसका ज्यादा जिक्र नहीं करते थे, पीएम मोदी ने अपने एक बयान के जरिए उसकी अहमियत को बताया और उसका तमिलनाडु से कनेक्शन भी जोड़ कर प्रदर्शित कर दिया। यानी कि नए संसद भवन में दक्षिण के इस राज्य की अहम भागीदारी रही यह दिखाया गया है। इसी तरह जब पीएम ने ये कहा कि आजादी में तमिल लोगों का अहम योगदान रहा है और यहां भी भावनात्मक रिश्ता बनाने का प्रयास हुआ है। अब समझने वाली बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पिछले कुछ महीनों में कई बार तमिलनाडु की संस्कृति का जिक्र कर चुके हैं। मन की बात का कार्यक्रम रहे या फिर सरकार का कोई दूसरा प्रोग्राम, पीएम तमिल संस्कृति का जिक्र जरूर से कर जाते हैं।

Related Posts

1 of 259