राजनीति

BJP Vs Congress: कहां पहुंची इंडिया और भारत की लड़ाई 

11
×

BJP Vs Congress: कहां पहुंची इंडिया और भारत की लड़ाई 

Share this article

 

 

डेस्क। देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने पर अभी सिर्फ चर्चाएं ही चल रही हैं। सरकारी स्तर पर अभी इसको लेकर कोई कानून नहीं बना है, पर पीआईबी इसका प्रयोग अभी से करने लग गई है।

 सरकार की ओर से मीडिया को जरूरी सूचनाएं देने तथा सरकार की योजनाओं और कार्यों को बताने की जिम्मेदारी पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau) यानी पीआईबी की ही होती है।

 वहीं गुरुवार को पीआईबी ने उपभोक्ता मामलों, खाद्य और जन वितरण मंत्रालय की एक अंग्रेजी प्रेस रिलीज में भारत नाम का ही उपयोग किया है, इस रिलीज में भारत नाम 14 बार आया। 

 इस विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह भी मीडिया ब्रीफिंग में भारत नाम ही बोले है।