राजनीति

शाह पर भड़के ठाकरे जंग शुरू हुई है लेकिन खत्म हम करेंगे

5
×

शाह पर भड़के ठाकरे जंग शुरू हुई है लेकिन खत्म हम करेंगे

Share this article

महाराष्ट्र– महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरे महीनों बीत चुके हैं। अब यहां बीजेपी और शिंदे का राज चल रहा है। लेकिन बीजेपी और उद्धव के मध्य शाब्दिक सियासत जारी है। उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह के विश्वास घाती वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमने मुंबई में मंगलमूर्ति और अमंगलमूर्ति दोनो को देखा।

अब ईश्वर के नाम पर राजनीति होती हैं। जहां गणपति हो वह अपशब्द नही बोले जाने चाहिए। लेकिन उन्हें कौन समझाए उन्होंने(अमित शाह) ने यह शब्द बोले। ठाकरे ने आगे कहा, वह हमें जमीन पर लाना चाहते हैं पहले ले आए तब इस विषय पर हम बात करेंगे। लेकिन जंग अब शुरू हो चुकी है और इस जंग को खत्म हम करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, भरोसा खरीद नही जा सकता। यह कोई लॉटरी नही है। भरोसा बनाया जाता है। मैने पहले ही कहा था कि दरवाजे खुले हैं। वह निष्ठावान होते तो रुकते। अब मेरे साथ मेरे सिर्फ निष्ठावान शिवसैनिक बचे हैं। जो पार्टी के पक्ष में है।

जानकारी के लिये बता दें अमित शाह ने कहा था कि उद्धव ठाकरे राजनीतिक और वैचारिक विश्वासघात करने वाले हैं। उन्होंने बालासाहेब की विचारधारा हिंदुत्व को धोखा दिया है। पीएम मोदी, देवेंद्र फडणवीस और वोटर्स को धोखा दिया जिन्होंने 2019 चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को वोट किया था. वह बोले कि राजनीति में अपमान सहा जा सकता है लेकिन इस तरह के विश्वास घात का नही।