Viral Video: पंखा नहीं, ये तो AC है बॉस! गर्मी का गजब देसी जुगाड़, शख्स ने बर्फ और बोतल से बना दी ठंडी हवा की मशीन, Video देख खुली रह जाएंगी आंखें

Published On: April 12, 2025
Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Viral Video: आग उगलते सूरज और पसीने छुड़ा देने वाली गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है? एसी और कूलर का बिल देखकर ही करंट लगता है? तो भैया, चिंता छोड़िए और देखिए इस देसी ‘इंजीनियर’ का कमाल! सोशल मीडिया पर एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक बंदे ने मामूली टेबल फैन को ऐसा ‘अपग्रेड’ किया कि वो बन गया बर्फीली हवा फेंकने वाला अपना सस्ता, सुंदर, टिकाऊ AC!

जी हाँ, आपने सही पढ़ा! जब बाहर लू के थपेड़े चल रहे हों और घर भट्टी की तरह तप रहा हो, तब हर कोई महंगा एसी या कूलर नहीं खरीद सकता। बिजली का बिल तो अलग से डराता है। ऐसे में एक शख्स का ये जुगाड़ गर्मी से राहत पाने का नायाब तरीका बनकर सामने आया है।

कैसे बनाया पंखे को AC? देखिए कमाल का जुगाड़!

आखिर ये कमाल हुआ कैसे? वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है:

  1. बंदे ने पहले टेबल फैन का आगे वाला जाल (फ्रंट कवर) खोला।

  2. फिर एक प्लास्टिक की बोतल को काटकर उसमें एक मोटा पाइप फिट किया।

  3. इस पाइप का दूसरा सिरा सीधा जोड़ा एक थर्माकोल के डिब्बे से, जो बन गया ठंडी हवा का ‘पावरहाउस’!

  4. बस, डिब्बे में डाली ढेर सारी बर्फ और पाइप का मुंह सेट कर दिया पंखे के ठीक सामने।

  5. जैसे ही पंखा ऑन हुआ, पाइप के जरिए बर्फ की ठंडी हवा खिंची और पंखे ने उसे बाहर फेंका – बिल्कुल एसी जैसी ठंडी, कूल-कूल हवा!

वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर बवाल, लोग बोले – ‘जीनियस!’

ये देसी जुगाड़ इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है! इंस्टाग्राम से लेकर हर प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है और इसे अब तक 80 लाख (8 मिलियन) से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है। लोग हैरान भी हैं और इस जुगाड़ू आइडिया के फैन भी हो गए हैं।

READ ALSO  An Empire Dethroned: The Single Moment of Heartbreak That Cost England Everything in a Legendary Euro Final

कमेंट सेक्शन तो मजेदार रिएक्शन्स से भरा पड़ा है!

  • एक यूजर ने लिखा, “वाह! कम बजट वाला AC मिल गया, अब तो खरीदना बनता है।”

  • दूसरे ने चुटकी ली, “लगता है दुनिया के सारे जीनियस तमिलनाडु में ही पैदा होते हैं!” (शायद वीडियो बनाने वाला वहीं से हो)

  • वहीं एक और यूजर ने महंगाई का दर्द बयां करते हुए लिखा, “भाई, जैसी महंगाई है, लगता है यही जुगाड़ अपनाना पड़ेगा!”

सस्ता, सुंदर और टिकाऊ जुगाड़!

ये देसी AC सिर्फ गर्मी से फौरी राहत ही नहीं देता, बल्कि ये भारतीय ‘जुगाड़’ और क्रिएटिविटी का जीता-जागता सबूत है। जब महंगी टेक्नोलॉजी जेब पर भारी पड़े, तो ऐसे ही छोटे-छोटे आइडिया बड़े काम आते हैं। तो अगली बार जब गर्मी सताए और एसी का बिल डराए, तो क्यों न इस देसी नुस्खे को आज़माया जाए? कम खर्च में ठंडी हवा का मस्त इंतज़ाम!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now