Local Breaking Newsदेश - विदेश

कनाडा के स्वामी नारायण मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश, लिखे गए भारत विरोधी नारे

 

डेस्क: कनाडा में कुछ भारत विरोधी तत्वों ने टोरंटो के मशहूर स्वामी नारायण मंदिर को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने मंदिर को क्षति पहुंचाई और साथ ही उसकी दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे।

मंदिर प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को इसकी शिकायत भी की है वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही मंदिर की दीवार पर पेंट से ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गये हैं। 

मांसाहार वर्जित नही लेकिन वीफ खाने से बचना चाहिए- आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी

 

इस घटना को लेकर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं अभी तक ना तो किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है और ना ही कोई इसका पता लगा पाया है की कौन इसका जिम्मेदार है।

भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया है कि, ‘टोरंटो में स्थित स्वामी नारायण मंदिर को नुकसान पहुंचाने और भारत विरोधी बातें लिखने की घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. कनाडा के अधिकारियों से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने की अपील भी की है।’

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Related Posts

1 of 696