देश - विदेश

Stock Market News: ग्लोबल मार्केट का पड़ेगा ये असर 

 

 

डेस्क। Stock Market Today: आज महीने का आखिरी कारोबारी दिन है, NSE Nifty में 28 फरवरी के मुकाबले 1 फीसदी की बढ़त देखी जाने की आशंका है।

Stock Market Today: कल शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने की उम्मीद लगाई जा रही है। मंथली एफएंडओ समाप्ति और तीसरी तिमाही के जीडीपी प्रिंट पर आज बाजार की चाल काफी निर्भर रहने की आशंका हैं।

सुबह 08:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 21,961 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

ग्लोबल मार्केट से मिले ये संकेत

ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत देखे जा रहे हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स के 0.4 फीसदी की बढ़त को छोड़कर एशियाई शेयर ज्यादातर लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोस्पी में 0.7 फीसदी, निक्केई में 0.5 फीसदी और ताइवान में 0.2 फीसदी की गिरावट हुई है।

Weather forecast 2024 : जानिए अपने क्षेत्र के मौसम का हाल

बता दें बुधवार को, प्रमुख मुद्रास्फीति रीडिंग से एक दिन पहले अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। डॉव और एसएंडपी 500 मामूली लाल निशान में थे पर नैस्डैक 0.6 प्रतिशत से फिसल गया। 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बांड यील्ड 4.29 प्रतिशत के आसपास में देखी गई है।

जानिए कल का हाल?

भारतीय शेयर बाजारों में कल यानी 28 फरवरी को गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 790.34 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 72,304.88 के स्तर तक नीचे लुढ़क गया तो वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 247.20 अंक गिरकर 21,951.15 अंक पर पहुंच चुका है।

Related Posts

1 of 664