देश - विदेश

Porn video played in Karnataka high court: कोर्ट में सुनवाई के दौरान चली पोर्न वीडियो

Porn video played in Karnataka high court: अगर आप किसी सार्वजनिक स्थल पर बैठे हों और अचानक से पोर्न वीडियो चलने लगे तो आप शर्म से अपना मुँह छुपाने लगेंगे। लेकिन कल ऐसा कोर्ट में हुआ। कर्नाटक हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई चल रही थी कि अचानक से पोर्न वीडियो चल गया और कोर्ट में बवाल मच गया।

सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों ने जूम मीटिंग प्लेटफॉर्म पर लॉग इन किया और अदालती कार्यवाही के दौरान आपत्तिजनक वीडियो चला दिए। कोर्ट ने इसे साइबर सुरक्षा का मामला बताया और ऑनलाइन कार्यवाही को निलंबित कर दिया। कोर्ट ने घटना को लेकर आपत्ति जताई है और पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।

कोर्ट ने कहा तकनीक के दुरुपयोग के कारण लाइवस्ट्रीमिंग और वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं की अनुमति नहीं है। जब तक स्थिति ठीक नहीं हो जाती तब तक मामले की कार्यवाही कोर्ट में उपस्थित होकर होगी। हाईकोर्ट वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुकदमों की सुनवाई करती है। इसी बीच हैकर्स ने सुनवाई के समय पोर्न वीडियो चला दिया। जिसके बाद कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग सुनवाई को निलंबित किया है।

आपको बताते चलें कि कुछ कोर्ट रूमों की कार्यवाही की YouTube पर भी लाइवस्ट्रीमिंग होती है। हाईकोर्ट ने 31 मई 2021 को लाइवस्ट्रीमिंग की शुरुआत की थी और कुछ महीने बाद इसके लिए नियमों को अधिसूचित किया था।

Related Posts

1 of 664