देश - विदेश

PM Modi On Covid Period: थाली और ताली बजाने से क्या खत्म होता है कोरोना

 

 

 

डेस्क। PM Modi On Covid Period: दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में पीएम मोदी ने आज छात्रों से परीक्षा पे चर्चा करी है। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से संवाद भी किया। इस दौरान पीएम ने भी छात्रों को एग्जाम में सफल होने और टेंशन दूर करने का मंत्र दिया है।

इसी बीच पीएम मोदी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए ये बताया कि कैसे हमें बहादुरी के साथ मुश्किल समय का सामना करना चाहिए।

ताली थाली बजवाने का असली मकसद ?

कोरोना काल में लोगों से थाली बजवाने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान ये बताया है कि कोरोना काल में उन्होंने लोगों से ताली थाली बजाने, कोरोना वॉरियर्स के नाम का दीया जलाने के लिए आखिर क्यों बोला था। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पता था कि ताली थाली बजाने और दीया जलाने से कोरोना को खत्म नहीं किया जा सकता था और न ही इससे कोई राहत मिलने वाली थी।

Basant Panchami 2024 Date And Time: राहुकाल के कारण नहीं होगा कोई भी शुभ कार्य 

पीएम मोदी ने आगे बताया कि यह सब पता होने के बाद भी उन्होंने लोगों ने ऐसा ताली थाली बजाने और दीया जलाने को कहा और फिर देश भर में लोगों ने जब एक साथ ऐसा किया तो उन्हें एकता का एहसास हो गया कि अगर सब लोग साथ मिलकर संघर्ष करेंगे तो परेशानी से आराम से निकल पाएंगे।

‘मुश्किलों से डरना नहीं, लड़ना है’, बोले पीएम

Ration Card धारकों के लिए सरकार की नई ऑनलाइन सुविधा 

पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी थी, पूरी दुनिया इससे परेशान भी थी। उस दौरान मैं भी कह सकता था कि मैं क्या कर सकता हूं? पर मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने सोचा मैं अकेला नहीं हूं और देश में 140 करोड़ लोग हैं। हम सब मिलकर कोरोना का सामना करेंगे तो इस मुश्किल हालात से आराम से निकल जाएंगे। इसलिए मैं टीवी पर आता रहता था और लोगों से बात भी करता था। उन्होंने ये भी कहा कि इसलिए कितनी भी मुश्किल आ जाए, घबराना नहीं है बल्कि उसका सामना करना है और विजयी होकर इससे निकलना है।

Related Posts

1 of 664