देश - विदेश

Parliament security: सागर की डायरी की पहेलियों में उलझी खुफिया एजेंसियां 

 

डेस्क। Parliament security: खुफिया एजेन्सियों को संसद में दर्शक दीर्घा से लोकसभा कार्यवाही के बीच कूदने वाले सागर शर्मा के घर की तलाशी में एक डायरी बरामद की गई है। इसमें कई बातें लिखी हुई थी, जिसे समझने में खुफिया एजेन्सियां अभी भी जुटी हुई हैं।

यह डायरी कब्जे में ले ली गई है। सागर के पिता रोशनलाल शर्मा ने भी बताया कि वह इस डायरी को अक्सर कुछ लिखा पढ़ा करता था। इसमें लिखी बातों का क्या अर्थ है…इस बारे में उन्हें भी कुछ नहीं पता है…। खुफिया एजेन्सियों को सागर का वर्ष 2013 में हाईस्कूल पास होने का प्रमाण पत्र और अंक पत्र भी प्राप्त हुआ है। इसके मुताबिक रामनगर स्थित सिंधी विद्या स्कूल से उसने हाईस्कूल की पढ़ाई करी है। इसमें वह पास हुआ था, पर गणित विषय में वह फेल हो गया था। इसके बाद उसने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई करी थी। 

Parliament security: सागर की डायरी की पहेलियों में उलझी खुफिया एजेंसियां 

Parliament security: फोन आने पर बाहर चला जाता था सागर

पिता रोशन लाल ने ये भी बताया कि बंगलुरु से आने के बाद वह ई-रिक्शा चलाया करता था। उसकी कोई गतिविधि संदिग्ध नहीं लगी। उसके दिल्ली, बंगलुरु के दोस्तों का फोन आता था तो वह घर से बाहर जाकर बात करता था। इसमें कुछ गड़बड़ भी नहीं लगा। अपने दोस्तों के बारे में भी वह ज्यादा बात नहीं करता था। घर पर हमेशा से वो सामान्य ही दिखा और दिल्ली में एक प्रदर्शन में शामिल वा काम होने की बात बोलकर घर से निकला था। 

Parliament security breach: लखनऊ से जुड़ी है वारदात की कड़ी 

Parliament security: पिता ने कहां: उसने गलत किया है 

Parliament security: सागर की डायरी की पहेलियों में उलझी खुफिया एजेंसियां 

सागर के पिता रोशन लाल ने ये कहा कि बेटे ने संसद के अंदर यह कृत्य गलत किया है। उसकी इस करतूत से पूरा परिवार बहुत परेशान है। पत्नी, बेटी जवाब देते-देते थक चुकी है। उन्हें रिश्तेदार के घर भेज दिया गया है और वह चिनहट में अपनी डयूटी कर रहे हैं।

Related Posts

1 of 664