देश - विदेश

भारत में मोस्ट वॉन्टेड लतीफ़ की पाकिस्तान में हत्या

डेस्क। पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर के हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट में बम मारकर आतंकी लतीफ़ की भी हत्या कर दी। बता दें NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था शाहिद लतीफ। शाहिद लतीफ की आतंकवादियों को भेजने में मुख्य भूमिका रही थी।

शाहिद लतीफ जैश के आतंकियों को भारत भेज करता था। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सियालकोट के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में आतंकी शाहिद की हत्या कर दी गई है। हमलावर मोटरसाइकल पर आए थे और गोली मारने के बाद वो फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश भी जारी रही है।

लतीफ

भारत में मोस्ट वॉन्टेड था लतीफ़

एनआईए ने यूएपीए के तहत शाहिद के खिलाफ केस दर्ज किया था और वो भारत सरकार से लिस्टेड आतंकी रहा था। शाहिद तलीफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला था साथ ही वो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ आदमी था। वो सियालकोट सेक्टर का कमांडर था जो भारत में आतंकवादियों को लॉन्च करने की निगरानी और आतंकवादी हमलों की योजनाएं बनाने में भी शामिल रहता था।

How do I become a social media manager in 2023?

शाहिद लतीफ को 12 नवंबर, 1994 को गिरफ्तार किया गया था फिर भारत की जेलों में 16 साल की सजा काटने के बाद 2010 में वाघा के माध्यम से उसे निर्वासित कर दिया गया था। गौरतलब है कि कि साल 2016 में जैश के आतंकियों ने पठानकोट के एयरबेस पर हमला कर दिया था और इसमें सात जवान शहीद हो गए थे।

Related Posts

1 of 664