देश - विदेश

India GDP Data: आने वाले सालों में ये होगा भारत का हाल

 

डेस्क। India GDP Data: अगले तीन वर्ष में भारत की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर की होने वाली है और इसी के साथ भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। वित्त मंत्रालय ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें ये बातें बोली गई है।

इस रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया है कि अगले छह से सात सालों में या 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था 7 ट्रिलियन डॉलर की होने वाली है।

वित्त मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में बोला है कि 2023-24 लगातार तीसरा वर्ष है जब भारतीय अर्थव्यवस्था ने 7 फीसदी से ज्यादा का ग्रोथ दर्ज किया है जबकि वैश्विक इकोनॉमी के लिए 3 फीसदी ग्रोथ दिखाना भी बेहद कठिन हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान बीते 10 सालों में पब्लिक सेक्टर में कैपिटल इंवेस्टमेंट में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। फाइनेंशियल सेक्टर मजबूत बना और गैर-फूड क्रेडिट ग्रोथ बढ़ा है जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी गति मिली है।

Jordan में ड्रोन हमला बना अमेरिका के लिए सिरदर्द

वित्त मंत्रालय ने बोला है कि समावेशी विकास, बेरोजगारी दर के काफी नीचे रहने, महंगाई दर में कमी, बीते 10 सालों में बिखराव से स्थिर और मजबूती की तरफ यात्रा कर रही है। सरकार के बेहतर कोविड मैनेजमेंट, राहत पैकेज और सफल वैक्सीन अभियान के चलते आर्थिक विकास की गाड़ी पटरी पर लौट सकती है। 2014 के बाद सरकार ने जो स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स को लागू किया उससे देश के मैक्रोइकोनॉमिक बुनियाद को काफी मजबूती मिली है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार जीएसटी के लागू होने से देश के बाजारों के एकीकरण करने से लेकर, उत्पादन को बढ़ाने में भी मदद मिली है साथ ही लॉजिस्टिक्स कॉस्ट घटा है। वहीं इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 9 वर्ष में देश के नागरिक सरकार के कार्यक्रमों के लाभार्थी हुए हैं और आर्थिक मोर्चे पर सफलता में प्रमुख योगदान भी रहा है।

आगमी चुनावों को लेकर AAP का INDIA गठबंधन को बड़ा झटका 

वित्त मंत्रालय ने ये भी बताया है कि अमेरिका और यूके के बाद भारत दुनिया का तीसरा बड़ा फिनटेक मार्केट बन गया है साथ ही ई-केवाईसी के खर्च को 1000 रुपये से घटाकर 5 रुपये तक लाने के क्षेत्र में भी सफलता मिली है।

Related Posts

1 of 664