देश - विदेश

India-Canada Row: भारत में रह रहे नागरिकों को कनाडा ने दी ये एडवाइज

 

डेस्क। India-Canada Row: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद विवाद बढता हो जा रहा है। यह विवाद उस वक्त और ज्यादा बढ़ गया, जब कनाडा के पीएम और विदेश मंत्री ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का बड़ा आरोप लगाया।
भारत ने कनाडा के सभी आरोपों को मिथ्या करारा दिया और जारी विवाद के बीच कनाडा ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें नागरिकों से सतर्क और सावधानी बरतने के लिए बोला गया है।

कनाडा सरकार (India Canada Row) की ओर से जारी एक एडवाइजरी में यह बोला गया है कि कनाडा और भारत के बीच जारी तल्खी को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन के आह्वान और कनाडा के प्रति कुछ नकारात्मक भावनाएं भी दिख रही हैं। ऐसे में हम भारत में रह रहे अपने नागरिकों से यह निवेदन करते हैं कि आप भारत में जहां भी हैं वहां सतर्क रहें और सावधानी जरुर बरतें।

पाकिस्तान के आतंकी करणवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

खालिस्तानी समर्थकों ने आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर आज कनाडा के टोरंटो, ओटावा और वैंकूवर में भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया है। खालिस्तान समर्थक संगठन – ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के सदस्यों के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों को नारे लगाते और खालिस्तानी झंडे लहराते हुए भी देखा गया है।
कनाडा में यह विरोध-प्रदर्शन पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा दोनों देशों के बीच एक बड़ा राजनयिक विवाद खड़ा करने के एक सप्ताह बाद किया गया है। ट्रूडो ने आरोप लगाया गया था कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है।
सूत्रों का यह कहना है कि खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों (पीकेई) ने वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को खुलेआम डराना शुरू कर दिया और मंदिरों को नुकसान पहुंचाने के भी कई मामले इसमें सामने आए हैं।
हालात पर करीब से नजर रखने वाले एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह बताया है कि, “कनाडा में भारतीय मिशनों और राजनयिकों की सुरक्षा के लिए खालिस्तानियों द्वारा खुली धमकियां एक बहुत ही गंभीर घटना है और वियना कन्वेंशन के तहत कनाडा के दायित्व को चुनौती भी दी है।”

Related Posts

1 of 664