देश - विदेश

पाकिस्तान के आतंकी करणवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

डेस्क। पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर पर नोटिस जारी किया है। बब्बर खालसा के आतंकी करणवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी भी हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, पंजाब के कपूरथला का रहने वाला करणवीर सिंह फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद है। यह

बताया जा रहा है कि वह बब्बर खालसा के सीनियर आतंकी वाधवा सिंह और हरविंदर सिंह रिंदा का राइट हैंड है। बता दें वाधवा सिंह और रिंदा भी भारत से फरार होकर पाकिस्तान में छिपे हुए हैं और ISI के साथ मिलकर भारत में आतंकवाद को फैला रहे हैं।

Disease X: कोरोना से 7 गुना ज्यादा घातक है ये बीमारी 

 करणवीर सिंह भारत से फरार होकर पाकिस्तान में छुपा हुआ है। उसके ऊपर हत्या, टेरर फंडिंग, आतंकी साजिश रचने, आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं 

रेड नोटिस हटने का मतलब क्या?

– रेड नोटिस इंटरपोल जारी करता है। वही दुनियाभर के 195 देश इसके सदस्य हैं। कोई भी अपराधी पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने के लिए दूसरे देश भाग सकता है पर रेड कॉर्नर नोटिस ऐसे अपराधियों के बारे में दुनियाभर की पुलिस को सचेत करता है ।

– रेड नोटिस किसी देश से भागे हुए अपराधी को ढूंढने के लिए जारी किया जाता है और ये अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी का वारंट नहीं होता है ।

– ये सिर्फ दुनियाभर के देशों को उस शख्स के अपराध की जानकारी देता है। वही रेड कॉर्नर नोटिस के जरिए पकड़े गए अपराधी को उस देश में वापस भेज दिया जाता है, जहां उसने अपराध करार दिया गया है।

Related Posts

1 of 664