देश - विदेश

Dusshera 2023: पीएम द्वारका में तो राष्ट्रपति यहां करेंगी रावण का वध 

27
×

Dusshera 2023: पीएम द्वारका में तो राष्ट्रपति यहां करेंगी रावण का वध 

Share this article
Indian Prime Minister Narendra Modi aims an arrow at an effigy of mythological demon king Ravana before it goes up in flames marking the end of Dussehra festival in New Delhi, India, Tuesday, Oct.8, 2019. Dussehra commemorates the triumph of Lord Rama over the demon king Ravana, marking the victory of good over evil. (AP Photo/Manish Swarup)

 

डेस्क। Dusshera: विजयादशमी के पर्व पर मंगलवार को राजधानी दिल्ली में विभिन्न रामलीला स्थलों पर राम-रावण युद्ध देखने के लिए नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक वियजादशमी पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका सेक्टर 10 में आयोजित होने वाली द्वारका में रामलीला समिति के दशानन के पुतले का अंत करने वाले हैं। समिति के संरक्षक व चेयरमैन राजेश गहलोत ने यह बताया कि समिति के 11वें भव्य रामलीला आयोजन में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि भी होंगे। इस दौरान सांसद प्रवेश वर्मा भी वहां मौजूद होंगे।

बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लालकिला मैदान में आयोजित होने वाली श्री धार्मिक रामलीला कमिटी के मंच से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन करने वाली हैं।

Dussehra 2023: आज के दिन किए ये उपाय आपको देंगे भरपूर धन और वैभव

 लालकिला मैदान में आयोजित होने वाले नवश्री धार्मिक रामलीला कमेटी के मंत्री प्रकाश बाराठी ने यह बताया है कि दशहरे पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अवलोकन करने के लिए आ रही हैं। लीला के महामंत्री जगमोहन गोटेवाला ने बताया है कि इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी आएंगे। वहीं समारोह में विभिन्न दलों के कई विशिष्ट नेता भी शामिल होने वाले हैं।