देश - विदेश

Dark Hole Mystery: पृथ्वी को निगल जाएगा सूरज, धरती से 60 गुना बड़ा छिद्र देख घबराए वैज्ञानिक

Dark Hole Mystery: सूरज का ताप सह पाना असंभव है। गर्मी के सीजन में थोड़ा सा पारा बढ़ता है और लोगों का हाल बेहाल होने लगता है। वही अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक सूरज की तरफ से धरती पर बड़ा संकट आने वाला है। संकट का कारण सूर्य में होने वाला छेद है। वैसे तो सूरज में छेद होना कोई बड़ी बात नहीं है। यह अक्सर होता रहता है लेकिन इस बार सूर्य में एक ऐसा छिद्र हुआ है जो धरती से 60 गुना बड़ा है। यानी इसका प्रभाव सीधे धरती पर आ रहा है या यह कहें इस छिद्र का मुँह धरती की तरफ ही खुला है।

वैज्ञानिकों के शोध की मानें तो सूर्य का विशाल काला धब्बा जिसे कोरोनल होल के रूप में जाना जाता है वो 2 दिसंबर को सूर्य के भूमध्य रेखा के पास दिखाई दिया। यह धब्बा महज 24 घंटे में 800,000 किलोमीटर तक चौंड़ा हुआ है। अभी हम यह नहीं कह सकते कि सूर्य से यह भयावह छिद्र कब तक गायब होगा। हालाकि यह अभी अपना प्रकोप धरती पर नहीं दिखा रहा है।

वैज्ञानिकों ने कहा- वैसे तो कोरोनल होल एक दिशा में 27 दिन तक बने रहते हैं और उसके बाद अपनी दिशा बदल लेते हैं। अब यह बड़ा काला होल पृथ्वी से कितने दिनों में अपनी दिशा बदलेगा इसका अनुमान लगाना अभी थोड़ा मुश्किल है। लेकिन यह स्पष्ट है कि यह एक जगह पर स्थिर नहीं रहेगा। एनओओए के अनुसार कोरोनल छिद्रों से निकलने वाला रेडिएशन सामान्य सौर हवा की तुलना में बहुत तेज होती हैं।

Related Posts

1 of 664