देश - विदेश

Cyber Financial Fraud Cases: इस राज्य में साइबर अपराधों के सबसे ज्यादा मामले

 

 

Cyber Financial Fraud Cases: देश में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मौजूदा वक्त में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह काफी सक्रिय हो चुके हैं। ये भोले भाले आम लोगों को तो अपना शिकार बनाते ही हैं और साथ ही काफी पढ़े लिखे नागरिकों को भी अपने जाल में फंसा लेते हैं।

बता दें बीते दिनों सरकार की ओर से लोकसभा में दिए गए एक जवाब के अनुसार साल 2023 में वित्तीय साइबर धोखाधड़ी के कुल 11.28 लाख मामले सामने आए हैं।

देश में साइबर फ्रॉड के मामलों में सबसे अधिक केस उत्तर प्रदेश से ही दर्ज किए गए थे। वहीं, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा और वित्तीय धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ (Indian Cyber Crime Coordination Centre) के तहत ‘सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम’ की स्थापना भी करी गई है।

साइबर फ्रॉड के मामले में जानिए राज्यों की स्थिति?

पिछले साल 2023 में वित्तीय साइबर फ्रॉड के आधे से अधिक मामले शीर्ष पांच राज्यों से सामने आए थे। वहीं करीब 2 लाख मामलों के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा, जो 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे अधिक पर था। इसके बाद 1 लाख 30 हजार मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रहा जिसके बाद गुजरात में 1 लाख 20 हजार केस सामने आए हैं।

वहीं राजस्थान और हरियाणा में करीब 80-80 हजार मामले रिपोर्ट किए गए और साइबर फ्रॉड को लेकर लक्षद्वीप 29 मामलों के साथ सबसे नीचे है।

PhonePe’s Indus Appstore: क्या गुगल प्ले स्टोर का काम ख़त्म 

आखिर रुपये का साइबर फ्रॉड?

देश में कुल 11.28 लाख साइबर क्राइम के केस थे। जिसमें 7,488.6 करोड़ रुपये की राशि शामिल थी। सबसे ज्यादा रकम महाराष्ट्र में 990.7 करोड़ रुपये की थी।

 759.1 करोड़ रुपये के साथ तेलंगाना दूसरे स्थान पर है।

INDIA Alliance: प्रवक्ता बोले मिल रहे बीजेपी से बड़े ऑफर!

यूपी में 721.1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है।

कर्नाटक में 662.1 करोड़ रुपये और तमिलनाडु में 661.2 करोड़ रुपये का फ्रॉड भी शामिल रहा।

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) के डेटा से ये पता चलता है कि 2022 में 1,391,457 साइबर सुरक्षा से संबंधित भी घटनाएं दर्ज हुई थी।

Related Posts

1 of 664