देश - विदेश

Covid 19 Update: JN.1 को लेकर WHO ने किया ये आग्रह 

 

 

डेस्क। Covid 19 Update: कोरोना वायरस महामारी का खतरा पिछले दिनों तेजी से बढ़ रहा है। इस बार ओमीक्रोन के एक सब वेरिएंट JN.1 ने अपना कहर दिखाना शुरु कर दिया है। इस वेरिएंट का असर भारत सहित कई देशों में देखने के लिए मिल रहा है।

WHO ने इसको ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ कहा है। इसका मतलब है कि यह एक खतरनाक वेरिएंट है। इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार कोविड-19 का जेएन.1 सब वेरिएंट 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल रहा है और अब तक इसके 923 मामले देखने को मिल रहे हैं।

Solar Eclipse 2024: क्या भारत में दिखाईं देगा साल का पहला सूर्य ग्रहण 

आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों की माने तो कर्नाटक में सबसे अधिक 214, महाराष्ट्र में 170, केरल में 154, आंध्र प्रदेश में 105, गुजरात में 76 और गोवा में 66 मामले देखने को मिल रहे हैं। इन आंकड़ों के अनुसार तेलंगाना और राजस्थान में जेएन.1 के 32-32, छत्तीसगढ़ में 25, तमिलनाडु में 22, दिल्ली में 16, हरियाणा में पांच, ओडिशा में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और उत्तराखंड में एक देखने को मिला है।

देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

Ayushman bharat Card 2024 Apply Process : ये तीन दस्तावेज हुए अनिवार्य 

अधिकारियों ने ये भी बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और जेएन.1 सब वेरिएंट के मामले सामने भी आए हैं लेकिन अभी इन्हें लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अधिकतर लोग घर पर ही उपचार कराने को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे ऐसे संकेत भी मिलते हैं कि संक्रमण ज्यादा घातक नहीं।

सतर्कता बरतने के दिए सख्त निर्देश

देश में कोविड के मामले बढ़ने और जेएन.1 सब वेरिएंट के मामले सामने आने के बीच में केन्द्र ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सतर्कता बरतने के लिए बोला है। राज्यों से संशोधित निगरानी रणनीति के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा की गई विस्तृत परिचालन दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया गया है। इसी के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मामले तेजी से बढ़ने के बीच इसे वैरिंएट ऑफ इंटरेस्ट यानी ऐसे स्वरूप के तौर पर वर्गीकृत किया है, जिसपर नजर रखने की काफी आवश्यकता है।

Related Posts

1 of 664