देश - विदेश

Chakka jaam: पुलिस पर पथराव, वाहनों से तोड़फोड़

 

डेस्क। Chakka Jaam: देश-दुनिया में आज नए साल का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं एक तबका ऐसा भी है, जिसका साल विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम के साथ शुरू हुआ। केंद्र सरकार के नए सड़क कानून के खिलाफ ट्रक, ट्रांसपोर्टरों और बस ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ड्राइवर एक से तीन जनवरी तक हड़ताल कर रहे हैं। UP और MP समेत कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी ट्रांसपोर्टर्स ने चक्काजाम कर दिया है।

भारत की जनता को नए साल का तोहफा, इसमें मिली छूट 

नए कानून के अनुसार, हिट एंड रन केस में अब दस लाख रुपए का जुर्माना और सात साल सजा तय करी गई है। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस विरोध की अगुवाई करी है। देशभर में चक्का जाम की बात भी हो रही हैं। इसके बाद सोमवार को इंदौर से विभिन्न रुट पर चलने वाली 425 से ज्यादा बसें, गंगवाल बस स्टैण्ड से 250 बसें तथा तीन इमली से संचालित होने वाली 200 से ज्यादा बसों का संचालन भी ठप्प हो गया है।

लोकसभा चुनावों के साथ ही इस राज्य पर आप का फोकस 

पुलिस पर पथराव के बाद 50 पर केस

 

सीतापुर के सिधौली में ट्रक चालकों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है। इससे छह किलोमीटर से भी अधिक का जाम लग गया है। वहीं पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो उन्होंने पथराव करना शुरु कर दिया। इसमें एक सिपाही बेहद चोटिल हुआ । जिसके बाद पुलिस ने 50 लोगों पर उपद्रव करने की धाराओं में केस भी दर्ज किया है।

Related Posts

1 of 664