सच और मीडिया

Bharat24 से रुबिका लियाकत का इस्तीफ़ा, शुरू होगा राजनीति का नया सफर

Bharat24: हिंदी न्यूज़ चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) से मशहूर समाचार एंकर रुबिका लियाकत ने इस्तीफ़ा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रुबिका लियाकत अब किसी अन्य बड़े समाचार चैनल को ज्वाइन करने वाली हैं। वही कुछ लोगों का दावा है साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में रुबिका बीजेपी की सदस्य के रूप में नजर आएंगी और पत्रकारिता से राजनीति में बड़ी छलांग लगाएंगी। हालाकि ‘भारत24’ (Bharat24) छोड़ने के बाद रुबिका लियाकत क्या करने वाली हैं इस बात की अभी तक उन्होंने पुष्टि नहीं की है।

रुबिका लियाकत ने एबीपी न्यूज़ से इस्तीफ़ा देकर छः माह पूर्व ‘भारत24’ (Bharat24) ज्वाइन किया था। रुबिका ने ‘भारत24’ (Bharat24) से इस्तीफ़ा दिया इसकी पुष्टि ‘भारत24’ के सीईओ व एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्रा ने की है। उन्होंने कहा – रुबिका ने ‘भारत24’ (Bharat24) से इस्तीफ़ा दे दिया है। टीम के साथ उन्होंने पूरी लगन से 6 महीने काम किया। उन्होंने इस दौरान ‘भारत24’ (Bharat24) को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। रुबिका को लगता था कि ‘भारत24’ (Bharat24) स्टार्टअप है जो उनके कद की अपेक्षा कम है। लेकिन इसके बाद भी वह हमारे साथ निष्ठा से लगी रहीं। उनको उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

रुबिका लियाकत ने इस्तीफे पर कहा- 2024 में बड़ी जिम्मेदारी संभालने का वक्त आ चुका है। टीम का आभार। उम्मीद करती हूँ सभी मिलकर ‘भारत24’ (Bharat24) को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

Related Posts

1 of 44