राज्य

Zomato Legends: 30 मिनट में डिलीवर हुआ लखनऊ से गुड़गांव खाना, युवक पहुंचा कोर्ट 

 

डेस्क। Zomato Legends: जरा सोचिए अगर आप कहीं बाहर है पर आपको लखनऊ के कबाब खाने का मन हो और वो आपके पास महज 30 मिनट में डिलीवर हो जाएं तो आपको हैरानी होगी या नहीं होगी? जरूर होगी, ऐसा ही कुछ गुड़गांव के सौरव मॉल के साथ हुआ।

जी हां उन्होंने जोमैटो की ‘लीजेंड्स’ सर्विस के तहत लखनऊ से कबाब ऑर्डर किए और वो तब हैरान रह गए जब सिर्फ 30 मिनट में गर्मागर्म कबाब उनके यहां पर डिलीवर भी हो गए। ऐसा होता देख सौरव हैरान हुए और उन्होंने जोमैटो के खिलाफ केस तक दर्ज करा दिया।

दरअसल जोमैटो की तरफ से एक खास सर्विस चलाई जाती है, जिसके तहत वो अलग शहर जैसे लखनऊ, कोलकाता, जयपुर और हैदराबाद जैसी मशहूर जगहों का खाना डिलीवर करने का दावा करते हैं। इसी सर्विस के तहत गुड़गांव के रहने वाले सौरव मॉल ने 4 डिशेज ऑर्डर कीं और वो तब हैरान रह गए जब 30 मिनट में खाना उनके घर पर पहुंच भी गया। ऐसा होने पर सौरव को जोमैटो की तरफ से ग्राहकों को धोखा देने का शक हुआ और वो उन्होंने इसके खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल की। याचिका को देखने के बाद साकेत की अदालत ने जोमैटो को नोटिस भेज दिया है।

Bharat Ratna in Politics: क्या है भारत रत्न की सियासत, भाजपा का मास्टर प्लान 

बता दें सौरव ने जोमैटो लीजेंड्स नाम की सब सेवा के नाम से चार डिशेज़ का ऑर्डर दिया था। जबकि इनमें से तीन की डिलीवरी दिल्ली से थी और एक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की थी। सौरव मॉल ने जामा मस्जिद से ‘चिकन कबाब रोल’, कैलाश कॉलोनी से ‘त्रिपल चॉकलेट चीज केक’, जांगपुरा से ‘वेज सैंडविच’ और लखनऊ से ‘गलौती कबाब’ को ऑर्डर किया। सौरव का आरोप है कि जोमैटो जो दावा कर रहा है वो गलत है, उनका मानना है कि जिस शहर से डिशेज मंगवाई जा रही हैं वो वहां से बिल्कुल भी नहीं आती हैं।

Jobs In Media: Digital Journalist for Network 18

दिल्ली के सभी रेस्तरां, जहां से सौरव ने ऑर्डर दिए थे, उनके घर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर थे। गुड़गांव से इन जगहों पर यात्रा करने में यहां बिना ट्रैफिक के भी एक घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है। ऐसे में सिर्फ 30 मिनट में उनके यहां पर खाने की डिलीवरी होना काफी संदेह भरा है। सौरव ने अपनी याचिका में अदालत से ये अपील की है कि वो जोमैटो की इस सर्विस को बंद करवा दें। इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए सौरव के वकील ने ये भी बताया कि दरअसल यह सारा मामला ग्राहकों को बेवकूफ बनाने का है और हम उसी के खिलाफ अदालत गए हैं।

Related Posts

1 of 786