skip to content
Categories
राज्य

Zebronics Zeb Pods-1 Launched: इस फीचर के साथ कम कीमत में उपलब्ध 

 

डेस्क। Zebronics Zeb Pods-1 Launched: ज़ेब्रोनिक्स भारत में अपना नए वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर चुका हैं। नए Zebronics Zeb Pods-1 दमदार फीचर्स के साथ पेश होते हैं और इन्हें किफायती दाम पर उपलब्ध भी कराया गया है। ज़ेब्रोनिक्स ज़ेब्स पॉड्स-1 में ब्लूटूथ 5.2, लंबी बैटरी लाइफ और 13mm डायनमिक ड्राइवर्स भी मिलते हैं। आपको बताते हैं लेटेस्ट Zebronics TWS की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Zebronics Zeb Pods-1 Features

कंपनी के नए ज़ेब पॉड्स-1 ईयरबड्स में 13mm के डायनमिक ड्राइवर्स के साथ लॉन्च किया है। नए ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी मिलती है। ईयरबड्स की सबसे अहम खासियत इनमें दी गई ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी भी है। इसके अलावा इन ईयरबड्स की एक और अहम खासियत है इसकी ANC टेक्नोलॉजी, जो इस प्राइस सेगमेंट में एक अहम फीचर भी है।

Zebronics Zeb Pods-1 में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट फीचर भी दिया हुआ है। यूजर्स Google Assistant और Apple Siri के साथ वॉइस कमांड दे सकते हैं। ANC के अलावा ज़ेब पॉड्स-1 में कॉल के लिए ENC सपोर्ट भी दिया हुआ है। इस फीचर के साथ कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ कम होती है। कंपनी ने ANC फीचर टर्न ऑफ रहने पर ईयरबड्स से 28 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम जब टर्न ऑन रहने पर 22 घंटे की बैटरी लाइफ मिलने का दावा भी किया गया है।

इसके अलावा यूजर्स को ईयरबड्स में कॉल उठाने और मीडिया कंट्रोल के लिए टच कंट्रोल भी मिलते हैं। ज़ेब्रोनिक्स ने ईयरबड्स में एक Game Mode भी दिया है जो लैटेंसी को कम करके 60ms पर भी कर देती है।

Zebronics Zeb Pods-1 Price

नए ज़ेब्रोनिक्स ज़ेब पॉड्स-1 को सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस ईयरबड्स को लॉन्च ऑफर के तहत 1,499 रुपये में उपलब्ध भी कराया है। इन ईयरबड्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया से खरीदा भी जा सकता है।