राज्य

Wrestlers on Over Sight Comittee: हर बार मांगा जाता है यौन शौषण का विडियो सबूत!

 

 

डेस्क। Wrestlers on Over Sight Comittee: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिलाओं ने यौन शोषण की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के पास जाने से पहले यह सभी खेल मंत्रालय की ओवरसाइट कमेटी के सामने भी अपना दर्द बता चुकी हैं।

इनमें से तीन महिलाओं ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ये भी बताया है कि जांच के दौरान कमेटी के सदस्यों का रवैया बड़ा ही असंवेदनशील रहा था। 23 अप्रैल से देश के टॉप पहलवान महिला खिलाड़ियों के साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। 

वह भी कमेटी से नाखुश हैं और ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे, टॉप्स के पूर्व सीईओ राजगोपालन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की पूर्व कार्यकारी निदेशक (टीम) राधिका श्रीमन ओवरसाइट कमेटी में भी शामिल हुए हैं।

यौन उत्पीड़न के सबूत मांगे गए हैं

शिकायत करने वाली एक महिला पहलवान ने यह बताया है कि शुरुआत में सभी से अलग-अलग बयान लिए गए लेकिन सब सहज नहीं थे और इसलिए फिर सभी साथ में बयान भी देने गए। कमेटी ने उनसे यौन उत्पीड़न के वीडियो और ऑडियो सबूत मांगे साथ ही यह भी कहा कि बिना किसी सबूत के वह लोग कुछ नहीं कर सकते हैं। रेसलर्स ने जवाब में कहा था ‘कौन सी महिला ऐसे समय पर ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड करने की मानसिक स्थिति में भी होती है।

बार-बार किया जाता था ये ही सवाल

ओवरसाइट कमेटी के एक सदस्य ने जूम वीडियो कॉल के जरिए बयान भी सुने और जब इसका कारण पूछा गया तो बयान देने आईं पहलवानों से कहा गया कि वह सदस्य जिम में हैं इसलिए नहीं आ सकता हैं। बयान लेते हुए कई बार वीडियो कैमरा ऑफ भी कर दिया जाता था। खिलाड़ियों से बार-बार पूछा भी जाता था कि यौन शोषण कैसे हुआ। लगभग 12 लोग कमेटी के सामने पेश भी हुए थे।

Related Posts

1 of 786