राज्य

Wrestler Protest: विशाल ददलानी की टिप्पणी पर मचा विवाद 

 

डेस्क। पिछले एक महीने से ज्यादा समय से धरने पर बैठे पहलवानों के धरने को बीते दिन दिल्ली पुलिस द्वारा खत्म कर दिया गया है वहीं रविवार को उनके और पुलिस के बीच काफी झड़प भी हुई। उन्हें महापंचायत की इजाजत नहीं थी। वहीं ऐसा भी बताया जा रहा है कि रेसलर्स द्वारा नई संसद तक जाने के लिए बैरिकेड्स तक को तोड़ दिया गया। साथ ही इसके बाद झड़प शुरू हुई और विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। उन्हें शाम को छोड़ दिया गया और ऐसे में अब बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। साथ ही में नई संसद भवन पर तंज भी कसा है।

दिल्ली पुलिस और पहलवानों की झड़प के कुछ वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने भी आए हैं। इसमें देखने के लिए मिल रहे हैं कि रेसलर्स जमीन पड़े हुए हैं और उन्हें पुलिस हिरासत में लेने के लिए जद्दोजहद भी कर रही है। 

पहलवानों ने यह आरोप लगाया है कि उन्हें घसीटा गया, मारा गया और बदसलूकी की गई। अब इसी दौरान एक वीडियो शेयर करते हुए विशाल ददलानी ने अपना रिएक्शन दिया है। और उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन और पहलवानों के मामले को जोड़ते हुए इस पर तंज भी कसा है। वो अपनी पोस्ट में लिखते हैं,’नए महल की दिवारें और भी मोटी होंगी, ताकी बाहर से आ रही जनता की आवाज और भी दब सके।’

Related Posts

1 of 786