राज्य

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में क्यों भड़क उठे कैलाश खेर

 

 

डेस्क। उत्तर प्रदेश में इन दिनों ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पीएम मोदी ने 25 मई को इसका उद्घाटन भी किया। लखनऊ में इसके लिए बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड के स्टार सिंगर कैलाश खेर को भी बुलाया गया था। 

 कैलाश खेर ने आयोजकों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वहीं वीडियो में कैलाश को कहते हुए सुना जा सकता है,”होशियारी दिखा रहे हो, पहले तमीज़ तो सीखो। एक घंटा हमको इंतजार कराया…”

जानिए क्या है मामला?

दरअसल कैलाश को इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए बुलाया था पर जाम होने के कारण वह एक घंटे देरी से वहां पहुंचे। इसलिए वह आयोजकों पर भड़क भी उठे। जाम में फंसे होने के कारण उन्होंने कहा कि इसके लिए सही तरह से व्यवस्था भी की जानी चाहिए थी। 

कैलाश ये भी बोले,”होशियारी दिखा रहे हो, पहले तमीज़ सीखो। एक घंटा हमको इंतजार कराया, क्या है ये खेलो इंडिया? किसी को काम करना तो आता नहीं है बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे कि छोड़ दीजिए सब।”

इसके बाद खेर ने कहा,”खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश होंगे, घरवाले खुश होंगे तो बाहर वाले भी खुश होंगे।” कैलाश को इस तरह गुस्से में देख वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए और इसके बाद वह मंच पर गए और उन्होंने पूरे दिल से परफॉर्म भी किया। साथ ही कैलाश ने मंच से कहा,”अगर आपने मुझे परफॉर्मेंस के लिए बुलाया है, तो अगला एक घंटा पूरी तरह से सिर्फ मेरा है। मैं अपनी मातृभूमि भारत और उसके नागरिकों की पूजा करता हूं। पर मैनेजमेंट उचित होना चाहिए, वरना कार्यक्रम बाधित होता रहेगा।”

Related Posts

1 of 786