राज्य

WhatsApp Business अब नए अंदाज में होगा पेश 

 

डेस्क। WhatsApp की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है तथा अब इस लोकप्रियता में वृद्धि करने के लिए एक नया फीचर सम्मिलित किया गया है। तत्पश्चात, लोग Paytm एवं PhonePe की भांति UPI का उपयोग भी कर पाएंगे।

वॉट्सऐप के इस नए फीचर्स के तहत उपयोगकर्ता Paytm, Gpay और PhonePe और अन्य ऐप्स की भांति पेमेंट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप से पेमेंट करने के लिए अब लोकप्रियता अपने वॉट्सऐप पे में UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने इस फीचर के लिए बेंगलुरू स्थित Razorpay एवं PayU के साथ साझेदारी करी है। इनके साथ पार्टनरशिप WhatsApp ने यह कंफर्म किया है कि ये पेमेंट फीचर भारत में उपस्थित सभी बिजनेस के साथ सपोर्ट भी करेगा। टेक क्रंच ने बताया है कि यह फीचर सभी वॉट्सऐप बिजनेस उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।

Flipkart Big Billion Days 2023: जानिए कब शुरु हो रही साल की सबसे बड़ी सेल

बता दें अब तक सामने आई खबर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह केवल वॉट्सऐप बिजनेस उपयोगकर्ताओं के लिए जारी हुआ है, या फिर इसे आम उपयोगकर्ता भी उपयोग कर सकेंगे। इससे पहले वॉट्सऐप पर पर WhatsApp Pay नाम का फीचर था, जो दूसरे WhatsApp Pay उपयोगकर्ताओं को ही पेमेंट करने की सुविधा भी देता था, किन्तु अब UPI, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड की सहायता से दूसरे मर्चेंट के साथ भी आप पेमेंट कर सकेंगे। 

इससे पहले WhatsApp नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ भागेदारी करके वर्ष 2020 में वॉट्सऐप पे फीचर पेश कर चुकी है, जिसकी एक लिमिटेशन भी है। WhatsApp के भारत में 50 करोड़ों से अधिक उपयोगकर्ता हैं, जो मेटा का बड़ा मार्केट स्थापित करते है। UPI के इस फीचर के पश्चात् WhatsApp का मुकाबला पेटीएम, गूगलपे और फोनपे जैसे ऐप्स के साथ होगा।

Related Posts

1 of 786