राज्य

WhatsApp ने बैन कर दिए 72 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट

 

डेस्क। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने जुलाई के महीने में 72 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट बैन कर दिए हैं। व्हाट्सऐप ने सितंबर महीने के लिए अपनी मंथली इंडिया रिपोर्ट भी जारी की है।

इस रिपोर्ट में उन अकाउंट के बारे में डिटेल दी गई है जिनको कंपनी ने बैन किया हो।

रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने 1 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 के बीच भारत में 72 लाख से अधिक व्हाट्सऐप अकाउंट को बैन कर दिया है और व्हाट्सऐप ने ये भी कहा कि इन 7,228,000 व्हाट्सऐप खातों में से 3,108,000 को किसी भी रिपोर्ट से पहले एक्टिव रूप से प्रतिबंधित भी कर दिया गया था। 

11,000 से अधिक रिपोर्टें प्राप्त हुईं

व्हाट्सऐप ने यह कहा है कि उसे भारत में जुलाई महीने में 11,067 रिपोर्टें मिलीं और उनमें से 72 पर कार्रवाई करी गई। आपको बता दें कि बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनके 5 मिलियन से अधिक यूजर्स भी हैं, उन्हें आईटी नियम 2021 के अनुसार मंथली रिपोर्ट प्रकाशित करने की आवश्यकता होती है।

मंथली रिपोर्ट में कंपनी को सरकार को एक डेटा देना होता है कि कंपनी ने रिपोर्ट किये गए किन अकाउंट पर एक्शन लिया है वहीं ये रिपोर्ट हर महीने निकालनी भी पड़ती है।

WhatsApp अकाउंट बैन क्यों होते हैं?

WhatsApp उन अकाउंट पर बैन लगाती है जो कंपनी की नीतियों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं। कंपनी के मुताबिक अगर कोई शख्स अपने अकांउट से गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि, धमकाने, डराने या परेशान करने, नफरत फैलाने या फिर किसी को उकसाने वाला कंटेंट को शेयर करता है, तो उसका अकाउंट बैन किया जाता है।

Related Posts

1 of 786