राज्य

Urfi Javed: मैं बेहोश हो जाती थी पर फिर भी मेरे साथ करते थे ये काम 

 

डेस्क। Uorfi javed: उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उर्फी के अतरंगी कपड़े अक्सर इंस्टाग्राम पर वायरल भी होते रहते हैं। उर्फी की जिंदगी अभी जितनी रंगीन है उनका बचपन उतना ही कठिन भी था। उर्फी ने हाल ही में पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया है कि उनके परिवार में किस तरह से उन्हें टॉर्चर सहना पड़ा था।

हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में उर्फी जावेद ने अपने पिता से मिली तकलीफों और बचपन के दर्द का जिक्र करा है। उर्फी जावेद ने यह बताया कि उनके पिता काफी पुराने ख्यालों वाले हैं और उनकी मां की बहुत कम उम्र में शादी भी हो गई थी। पिता उन्हें बचपन में बहुत पीटा करते थे। उर्फी ने कहा है कि वो बचपन से ही बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट थीं और थोड़ी वीयर्ड भी। बचपन में उन्हें क्या पसंद था क्या नापसंद था इसका जिक्र भी उर्फी जावेद ने किया और बताया कि उनके पिता उन्हें कई बार इतना मारते थे कि वो बेहोश हो जाया करती थीं। उर्फी ने कहा मैं पिता के करीब हनीं थी। वो अक्सर मां की नाराजगी भी मुझपर उतारते थे।

आगे उर्फी ने कहा, ‘आप मारकर समझाओगे किसी बच्चे को वो बेहोश हो जाएगा तो उसे समझ में आएगा? आप पलटकर कुछ बोल भी नहीं सकते हो, एक प्वाइंट पर आपको लगता है कि बस अब– हो गया यार।’

Related Posts

1 of 786