राज्य

दो सगी बहनों ने एक ही शख्स से करी शादी, रखीं ये शर्ते 

 

 

डेस्क। राजस्थान के टोंक जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है और यहां एक ही व्यक्ति ने दो सगी बहनों से शादी भी कर ली है। दुल्हन ने दूल्हे के सामने शर्त रखी और उसने इस शर्त को मान लिया, तीनों की धूमधाम से शादी हुई है।

 गाँव-समाज के लोग भी इस शादी में शामिल हुए और अब इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है पर आपके मन में भी यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर शर्त क्या रखी गई थी?

धूमधाम से शादी हो गई संपन्न

राजस्थान के टोंक जिले में हरिओम मीणा नाम के पढ़े-लिखे युवक ने दो सगी बहनों से विवाह कर लिया है। इस ख़ास शादी के लिए निमंत्रण पत्र भी छपाए और बांटे गये। हरिओम का पूरा परिवार, दोस्त और समाज के लोग भी शादी में शामिल हुए थे और धूमधाम से शादी भी हुई। दोनों सगी बहनों से शादी करने के पीछे की कहानी खुद हरिओम ने सुनाई है।

हरिओम ने यह बताया कि बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से मेरे रिश्ते की बात हुई है इसके बाद जब परिवार के लोग दुल्हन से मिलने के लिए गए तो उसने अपनी तरफ से कहा गया कि वह अपनी छोटी और मानसिक रूप से कमजोर बहन से बहुत लगाव है। वह ऐसे युवक से ही शादी करेगी जो उन दोनों बहनों से एक साथ विवाह करने के तैयार हो और साथ में रखेगा। इस पर हरिओम तैयार भी हो गए और दोनों बहनों से शादी की।

Related Posts

1 of 786