राज्य

कम खपत में आपके काफी काम आएगी ये LED लाइट 

 

डेस्क। USB LED बल्ब एक कमाल का प्रोडक्ट है और ये काफी मिनी साइज का होता है। इसकी साइज डेढ़ इंच तक होती है और इसे आराम से पॉकेट में रखा भी जा सकता है और कहीं भी लगाया जा सकता है।

USB प्लग डिजाइन होने की वजह से USB पोर्ट में कहीं भी लगाया जा सकता है जैसे कि- मोबाइल पावर चार्जर, मोबाइल चार्जिंग हेड या कार USB पोर्ट आदि। वहीं अगर आपने कहीं कार को पार्क किया है तो अंधेरे में इससे आपको किसी भी काम को करने के लिए पर्याप्त रोशनी भी मिल जाएगी।

फिलहाल अमेजन पर T.H.L.S USB Night Light सर्च कर आप इसके 6 के पैक को 99 रुपये में खरीद भी सकते हैं और एक की कीमत करीब 17 रुपये आएगी। ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर इसके एक पीस की बिक्री 20 रुपये में करी जाती है।

ये एक मल्टीपर्पज बल्ब है और इसे लैपटॉप के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं नाइट लाइट, कॉरिडोर लाइट, इमरजेंसी लाइट और कैंपिंग लाइट के तौर पर भी इसे काम में लाया जा सकता है।

ये वाइट कलर की लाइट देता है और इसका पावर 1W का होता है। अगर आप इसे एक साथ 2 या 3 बल्ब इस्तेमाल करें तो आपको काफी रोशनी मिल जाएगी वहीं इस बल्ब की जानकारी काफी कम ही लोगों को होती है।

Related Posts

1 of 786