राज्य

ऐतिहासिक स्मारक में मूर्ति रखने की साजिश के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा 

 

 

डेस्क। मध्य प्रदेश में एक बार फिर नफरत फैलाने की गहरी साजिश हुई है बता दें यहां एक विवादित ऐतिहासिक स्मारक के अंदर मूर्ति रख दी गई है। जो मूर्ति भोजशाला ऐतिहासिक स्मारक में रखी गई थी वो 11वीं सदी की एक मूर्ति थी।

पुलिस ने रविवार को यह बताया कि घटना शनिवार की रात धार जिले की है। इस घटना के बाद इमारत के आसपास सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई थी और उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही भोजशाला पर अपना-अपना दावा करते हैं। ऐसा दावा किया जाता है कि यह स्थल राजा भोज से जुड़ा है और अब भारतीय पुरात्तव विभाग ने इसे सुरक्षित इमारत भी घोषित कर रखा है। 

एडिशनल सुपरिटेन्डेंट ऑफ पुलिस इंद्रजीत सिंह बकारवाल ने बातचीत से कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शनिवार की रात भोजशाला के आसपास लगी कटीली तारों को काट कर अंदर मूर्ति रखने का प्रयास किया था। पुलिस को बाद में इस बात की जानकारी मिली। ASI से रिपोर्ट मिलने और सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई भी करी जा रही है।

स्मारक के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी वहीं हिंदू भोजशाला को वागदेवी (सरस्वती) का मंदिर मानते हैं। हालांकि, मुस्लिम इसे कमल मौला मस्जिद बताते हैं। आपको बता दें कि पहले भी कई बार धार शहर में स्थित इस ऐतिहासिक इमारत को लेकर तनाव रहा है। वहीं खासकर बसंत पंचमी के त्योहार के दौरान यहां तनाव हो जाता है।

Related Posts

1 of 786