राज्य

गर्मी के कारण यूपी में आज से स्कूल बंद 

 

डेस्क। यूपी में एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप बरसने लगा है। इसे देखते हुए समय से पहले ही गर्मी की छुट्टी के ऐलान का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। सबसे पहले वाराणसी में स्कूलों को बंद करने का आदेश आ गया है साथ ही जिलाधिकारी ने आठवीं तक के सभी स्कूलों को 16 मई से बंद करने का आदेश दे दिया है।

 यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई और सभी निजी स्कूलों पर भी लागू होगा।

 

बता दें बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने छुट्टी का आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी स्कूलों को आदेश का पालन करना पड़ेगा। 

बीएसए के अनुसार इस दौरान स्कूलों के टीचर, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और अन्य कर्मचारी पहले से घोषित समय पर स्कूल आने वाले हैं और विभागीय कार्यों को निबटाएंगे भी। आधार नामांकन, परिवार सर्वेक्षण, स्कूल चलो अभियान आदि का काम भी चलता रहेगा।

वाराणसी में पिछले तीन-चार दिन से सूरज की तल्खी के साथ ही गर्मी भी बढ़ती चली जा रही है। सोमवार सुबह 9 बजे ही ऐसा लग रहा था जैसे कि दोपहर के 12 बजे की धूप हो और दिन में चिलचिलाती धूप और रात में उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन भी हैं। तापमान ने छलांग लगाते हुए 42 डिग्री तक पारा पहुंचने लग गया है। सेंट मेरीज समेत कुछ स्कूलों ने मंगलवार से टाइमिंग बदल दी थी। बच्चों की छुट्टी दस बजे करने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब पूरी तरह से छुट्टी कर दी गई है।

आज के मौसम को देखते हुए आने वाले दिनों में गर्मी और अधिक बढ़ने की आशंका लगाई जा रही है। एक सप्ताह से लगातार सूर्य की तपिश लोगों को सता भी रही है। वाराणसी में रविवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का रहा। सूरज की तपिश का असर सोमवार सुबह से ही देखने को मिला है। धूप इतनी तीखी हो रही है कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है । सुबह हवा भी नही चल रही है कि इससे थोड़ी राहत मिले। मौसम के इस बदलाव की वजह से अधिकतम तापमान भी बढ़कर 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

Related Posts

1 of 786