राज्य

Samsung: भारत में जल्द एंट्री करेंगा Galaxy F54 5G

 

डेस्क। Samsung जल्द भारत में अपनी F-Series का नया स्मार्टफोन पेश करने वाला है। Samsung Galaxy F54 5G की एंट्री जल्द भारत में हो भी सकती है। पर लॉन्च से पहले सैमसंग के आने वाले फोन की डिटेल और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आ गई है।

 सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम, 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज और 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है। इसके साथ ही पता चला है कि फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी भी मिलेगी। उम्मीद यह है कि आने वाला फोन, गैलेक्सी एम54 5G का रीब्रैंडेड वेरियंट होने वाला है।

टिप्स्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने गैलेक्सी एफ54 5जी की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ट्वीट भी की है। लीक के अनुसार, हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 35,999 रुपये में लॉन्च भी किया जाएगा। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की जानकारी अभी नहीं मिली।

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी हुई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है। सैमसंग के इस हैंडसेट में एक्सीनॉस 1380 प्रोसेसर भी दिया हुआ है। Samsung Galaxy F54 5G में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी मिलने का पता भी चला है।

सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। Galaxy F54 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया हुआ है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी दिए गए हैं। 

साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5 के साथ पेश होता है।

आपको ये भी बता दें कि सैमसंग ने मार्च में अपने Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था साथ ही फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत भारत में 38,999 रुपये की है। साथ ही 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 40,999 रुपये से शुरू भी होता है।

Related Posts

1 of 786