राज्य

Realme Narzo N53 Launch in india: 18 मई को पेश होगा स्मार्टफोन

 

डेस्क। Realme Narzo N53 Launch in india: Realme ने हाल ही में चीन में लेटेस्ट Realme 11 Series से पर्दा उठा दिया है। अब कपंनी का ध्यान भारतीय मार्केट पर है और जल्द ही बजट रेंज वाले नए फोन को देश में लॉन्च करने की तैयारी भी की जा रही है। अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Realme Narzo N53 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च डेट की पुष्टि भी कर दी गई है। 

रियलमी नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन में 16 जीबी तक Dynamic RAM और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलने का भी पता चला है तो जानें रियलमी नार्ज़ो एन53 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Realme Narzo N53 Details

रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खुलासा हुआ है कि नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन भारत में 18 मई, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और बता दें कि देश में रियलमी की Narzo Series का दूसरा स्मार्टफोन होने वाला है। 

कंपनी ने अप्रैल 2023 में रियलमी नार्ज़ो एन55 (Realme Narzo N55) डिवाइस को लॉन्च किया था। बात करें उपलब्धता की तो आने वाला रियलमी नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन देश में ऐमजॉन और रियलमी के ई-स्टोर पर खरीदने के लिए पेश हो रहा है।

रियलमी ने नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन की डिजाइन भी शेयर की है जिससे यह पता लगता है कि नया रियलमी फोन देखने में iPhone 14 Pro जैसा ही होगा। गौर करने वाली बात ये है कि Realme Narzo N55 में भी ऐप्पल आईफोन 14 प्रो सीरीज जैसा Apple Dynamic Island फीचर मौजूद है।

Related Posts

1 of 786