राज्य

Realme 11 Pro series India launch: जानिए कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन 

 

डेस्क। Realme 11 Pro series India launch: Realme ने चीन में हाल ही में Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन भी लॉन्च किए। अब कंपनी भारत में Realme 11 Series के नए डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है।

इसी के साथ कंपनी ने अगले महीने यानी जून 2023 में नई Realme 11 Pro Series को पेश करने का ऐलान भी किया है। साथ ही रियलमी ने अभी लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है तो आइए बताते हैं कि रियलमी 11 प्रो सीरीज की कीमत, फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी…

Realme India ने अपने ट्विटर हैंडल पर आने वाली सीरीज के लॉन्च की जानकारी साझा की है। रियलमी 11 प्रो सीरीज के लिए एक माइक्रोसाइट बना दी गई है जिस पर उन यूजर्स के लिए Notify Me का बटन भी दिया हुआ है जो आने वाले लॉन्च के बारे में अपडेट भी चाहते हैं। Realme 11 Pro Series को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है पर फोन के बारे में सारी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है तो वहीं कंपनी द्वारा जारी टीजर से यह भी पुष्टि होती है कि Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है और इसमें 200MP रियर कैमरा दिया हुआ है।

फिलहाल कंपनी ने सिर्फ Pro Series का जिक्र भी किया है। इसलिए उम्मीद है कि भारत में Realme 11 स्टैंडर्ड वेरियंट को लॉन्च भी ना किया जाए।

Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+ specifications

रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी हुई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ का है। दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए माली-G68 GPU के साथ पेश होते हैं। इन दोनों फोन में 12 जीबी तक रैम दी हुई है। रियलमी 11 प्रो में 512 जीबी तक और रियलमी 11 प्रो+ में 1 टीबी तक स्टोरेज विकल्प भी मौजूद है।

दोनों फोन के कैमरे में थोड़ा फर्क तो साफ देखा जा सकता है। Realme 11 Pro स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर कैमरा सेंसर भी दिए हुए हैं। रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ पेश होते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

रियलमी के ये दोनों फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 कस्टम UI के साथ आते हैं। इन दोनों हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी हुई है। रियलमी 11 प्रो में 67W फास्ट चार्जिंग और प्रो+ में 100W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+ price

चीन में रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन को करीब 24,900 रुपये में लॉन्च किया गया है वही फोन के हाई-ऐंड वेरियंट को करीब 33,200 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है। रियलमी 11 प्रो की शुरुआती कीमत 21,300 रुपये की है। इसके टॉप-ऐंड मॉडल को 27,300 रुपये में खरीदा भी जा सकता है।

Related Posts

1 of 786