राज्य

Rahul Gandhi on New Parliament: संसद ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है

 

डेस्क। रविवार (28 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है। कांग्रेस, टीएमसी, आप सहित 19 विपक्षी दलों ने बुधवार को बोला है कि वे उद्घाटन का बहिष्कार करेंगे। 

इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है वही उन्होंने उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाए जाने को लेकर कई सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी उन्होने ट्वीट कर बोला था कि उद्घाटन प्रधानमंत्री नहीं बल्कि राष्ट्रपति से करवाया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों की ओर से बहिष्कार के ऐलान के बाद ट्वीट करते हुए ये लिखा है कि, “राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान ही है। उन्होंने बोला संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है”

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1661004220810797062?t=hc7SqcWwqUnttPQQEXsPNg&s=19

Related Posts

1 of 786