राज्य

Panchayat Sachiv Bharti : काम के साथ जानिए कितनी मिलती है सैलरी

डेस्क। Panchayat Sachiv Bharti : पंचायत वेब सीरीज में जीतू भईया का कैरेक्टर बेहद पापुलर हुआ जिसके बाद लोगों के बीच पंचायत सचिव पद को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है पर आखिर इस पद पर काम क्या करना होता है।
यह नौकरी कैसे मिलती है और इसमें सैलरी कितनी मिलती है, हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि यूपी में पंचायत सचिव आखिर कैसे बन सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में पंचायत सचिव पद पर भर्ती पंचायती राज विभाग के अंतर्गत की जाती है। साथ ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से जारी भी किया जाता है और इसके लिए वही लोग आवेदन करने की योग्यता रखते हैं जो यूपीएसएसएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली पीईटी परीक्षा में पास होते हैं।

पंचायत सचिव पद के लिए क्या होती है योग्यता

यूपी में पंचायत सचिव बनने के लिए ग्रेजुएट होना बेहद जरुरी है। साथ ही उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी काफी जरूरी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों एससी/एसटी/ओबीसी आदि को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलती है और इसके बाद यूपीएसएसएससी की ओर से आयोजित पीईटी परीक्षा पास भी करनी होगी। फिर मेन्स एग्जाम आपको पास करना होगा।

पंचायत सचिव के काम

पंचायत सचिव का काम गांव में होने वाले विकाय कार्यों का प्रस्ताव तैयार करने में ग्राम पंचायत की मदद करने का होता है। इसके साथ ही विकास कार्यों पर खर्च होने वाले धन का लेखा-जोखा तैयार करना और लिखा-पढ़ी के काम करने का भी होता है।

पंचायत सचिव की सैलरी

उत्तर प्रदेश में पंचायत सचिव की सैलरी पे लेवल-2 के अनुसार 19900-63200 रुपये की होती है और इसके साथ ही महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता सहित कई भत्ते भी आपको मिलते हैं।

Related Posts

1 of 786