राज्य

OnePlus 12 launch से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशंस 

 

 

डेस्क। OnePlus 12 Launch: OnePlus के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 12 के बारे में जानकारी लीक हो गई है। बता दें नया OnePlus 12 स्मार्टफोन, फरवरी 2023 में लॉन्च हुए OnePlus 11 5G का अपग्रेड वेरियंट होने वाला है। ये उम्मीद भी लगाई जा रही है कि नया वनप्लस फ्लैगशिप फोन (OnePlus Flagship Phone) में अपग्रेड स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन भी देखने को मिलेंगे।

बात करें वनप्लस 11 की तो इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया हुआ है। अब एक टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि आने वाले वनप्लस 12 में कैमरा अपग्रेड होगा। साथ ही इस फोन में पहले की तुलना में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर मौजूद होने वाले हैं।

जाने-माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक पोस्ट में ये भी लिखा है कि वनप्लस और रियलमी दोनों ही SM8650 चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन में पेरिस्कोप लेंस की टेस्टिंग भी कर रही हैं। 

Android Authority की एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि मॉडल नंबर SM8659 से संकेत मिलते हैं कि फोन में अपकमिंग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पेश होगा।

इस आने वाले वनप्लस मॉडल को OnePlus 12 नाम दिए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। और ट्रेंड के हिसाब से फोन को अगले साल यानी 2024 में लॉन्च भी किया जा सकता है। फोन को क्वालकॉम के नए Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट रिलीज होने के बाद लॉन्च किए जाने की खबरें सामने आई हैं।

OnePlus 11 5G Features

आपको ये भी बता दें कि OnePlus 11 5G स्मार्टफोन में Sony IMX890, IMX581, IMX709 सेंसर का इस्तेमाल किया गया था। वनप्लस 11 के कथित अपग्रेड मॉडल OnePlus 12 में OmniVision OV64B सेंसर मिलने की संभावना है और इससे बेहतर, ज्यादा डिटेलिंग वाली तस्वीरें मिलने की भी उम्मीद है।

 स्मार्टफोन को 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी हुई है। यह फोन एटर्नल ग्रीन व टाइटन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश होता है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 56,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज को 61,999 रुपये में उपलब्ध भी कराया गया है।

Related Posts

1 of 786