राज्य

Newsclick Raid: हिरासत में मीडिया संस्थान के संस्थापक, इन लोगों से भी पूछताछ 

17
×

Newsclick Raid: हिरासत में मीडिया संस्थान के संस्थापक, इन लोगों से भी पूछताछ 

Share this article

 

Newsclick Raid: डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के फंडिंग केस के मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को इसके संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को हिरासत में ले लिया है।

अधिकारियों ने यह बताया कि पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेशी फंडिंग की जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक के कार्यालय को सील भी कर दिया है।

पुलिस ने कहा, ”स्पेशल सेल में दर्ज यूएपीए मामले के संबंध में की गई यह छापेमारी, जब्ती और हिरासत के संबंध में अब तक दो आरोपियों प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है। कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है और 9 महिला संदिग्धों से उनके आवास पर पूछताछ करी गई है। इस दौरान डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों आदि को जांच के लिए एकत्रित किया गया है।”

बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवाद रोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में मंगलवार की सुबह न्यूजक्लिक और उससे जुड़े पत्रकारों के घर पर छापेमारी शुरू की थी। जिन पत्रकारों के घर पुलिस पहुंची उनमें भाषा सिंह, अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, औनिंद्यो चक्रवर्ती और परंजय गुहा ठाकुरता सहित कई अन्य लोग हैं।

सरकार ने क्या बोला?

छापेमारी पर विपक्ष की आलोचनाओं को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भुवनेश्वर में कहा है कि देश की जांच एजेंसी स्वतंत्र हैं और वे कानून के अनुसार काम भी करती हैं।

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: एक्ट्रेस बोलीं बेसब्री से फिल्म का इंतजार

उन्होंने आगे ये कहा कि, ‘‘यदि किसी ने कुछ गलत किया है, तो जांच एजेंसी उस संबंध में काम करती हैं। ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि यदि आपने अवैध तरीके से धन प्राप्त किया है या कुछ आपत्तिजनक किया है, तो जांच एजेंसी उसकी जांच नहीं कर सकतीं।’’

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने क्या बोला ?

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने सोशल मीडिया एक्स पर बोला है, ”न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों और लेखकों के घरों पर की गई छापेमारी से बेहद चिंतित है।। साथ ही हम घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं और एक विस्तृत बयान जारी करेंगे।

पीसीआई ने बोला, ‘‘हम पत्रकारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और सरकार से मांग करते हैं कि वह इस में विस्तार से जानकारी भी दे है।’’

Gold-Silver Price Today 3 October 2023: लुढ़क गए सोने चांदी के रेट