राज्य

भाजपा की नाकामी के नव साल, कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल 

 

डेस्क। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट कर पीएम मोदी से 9 सवाल भी पूछे हैं। 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए शासन पर कई सवाल उठाएं हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बोला है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाह रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम 9 साल 9 सवाल के लिए एक दस्तावेज भी जारी कर रहे हैं।

भाजपा के ये 9 साल नाकामी के हैं

इन ट्वीट्स में कांग्रेस ने बीते 9 वर्षों को बीजेपी सरकार की नाकामी के 9 साल नाम दिया है साथ ही कांग्रेस ने कहा कि ये ‘नाकामी के 9 साल’ हैं। पार्टी ने बोला है कि ये देश की बदहाली के 9 साल हैं। बीते 9 वर्षों में संविधान, लोकतंत्र, किसान, पहलवान समेत देश का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं रहा है जो मोदी के वार से अछूता बचा हो। PM मोदी ने देश को कई दशक पीछे भी धकेल दिया। ये 9 साल नाकामी के रहे हैं।

पीएम मोदी से कांग्रेस ने किए 9 सवाल

कांग्रेस ने ट्वीट किया है, “मोदी सरकार को 9 साल हो चुके हैं। इस मौके पर PM मोदी से हमारे 9 सवाल हैं। PM मोदी चुप्‍पी तोड़‍िए और जवाब दीज‍िए। पिछले 9 सालों में करोड़ों युवाओं का रोज़गार छीनने में मोदी सरकार विश्वगुरु बन चुकी है। 

कांग्रेस ने सवाल किया, ‘ऐसा क्यों है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है?’ वहीं अपने अगले सवाल में पार्टी ने पूछा, ‘ऐसा क्यों है कि पिछले 9 सालों में किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकी?’ ‘ऐसा क्यों है कि अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए LIC और SBI में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया गया जा चुका है?

https://twitter.com/INCIndia/status/1662004199654141952?t=3AifB15lRJVMrk9o9JlSyQ&s=19

Related Posts

1 of 786