राज्य

WhatsApp पर आया नया फीचर, इन देशों में रोलआउट 

 

डेस्क। Meta ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नया फीचर WhatsApp Channel रोलआउट कर दिया है। बता दें इस फीचर को भारत सहित 150 देशों में यूजर्स के लिए रोलआउट भी किया जा रहा है।

वाट्सऐप चैनल के आने से आपको किस तरह से फायदा होगा? आइए आपको इस बात की जानकारी दे देते हैं।

WhatsApp Channel फीचर में डायरेक्टरी सर्च फीचर को भी अब जोड़ दिया गया है, इस फीचर की मदद से आप अपने फेवरेट बिजनेस, कंटेंट क्रिएटर और सेलिब्रिटी द्वारा बनाए चैनल को आसानी से ढूंढ सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी द्वारा शेयर किए गए मैसेज पर रिएक्ट भी कर पाएंगे।

इन प्लेटफॉर्म्स पर पहले से है ये फीचर मौजूद 

वाट्सऐप पर बेशक चैनल फीचर को अब रोलआउट किया जा रहा है लेकिन मेटा के फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम और वाट्सऐप के प्रतिद्वंद्वी ऐप टेलीग्राम के पास चैनल फीचर पहले से ही मौजूद है।

जानिए ऐप में कहां नजर आएगा नया फीचर?

आईफोन और एंड्रॉयड फोन में ये WhatsApp Feature आपको अलग से एक टैब में नजर आएगा जिसे अपडेट्स का नाम दिया गया है। इस टैब में स्टेटस मैसेज के अलावा नया चैनल फीचर भी शामिल किया जा चुका है।

प्राइवेसी का भी रखा है पूरा ध्यान

वाट्सऐप चैनल फीचर में केवल वही यूजर्स शामिल हो पाएंगे जिनके पास वैलिड इनवाइट लिंक होगा और यूजर की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए आपको चैनल बनाने वाले यूजर का फोन नंबर भी दिखाई नहीं देगा। यही नहीं, एक ही चैनल में जुड़े मेंबर्स भी एक-दूसरे के मोबाइल नंबर नहीं देख सकेंगे।

वाट्सऐप के मुताबिक, चैनल के जरिए भेजे गए मैसेज केवल 30 दिनों तक ही नजर आएंगे और चैनल मेंबर मैसेज पर रिएक्ट तो कर पाएंगे पर रिप्लाई नहीं कर सकेंगे।

इन बड़ी हस्तियों के साथ मिलाया हाथ

वाट्सऐप ने चैनल फीचर को पॉपुलर करने के लिए कुछ बड़ी हस्तियों के साथ हाथ मिलाया है जैसे कि नेहा कक्कड़, दिलजीत दोसांज, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार आदि और इन सभी बड़ी हस्तियों के चैनल आपको ऐप पर मिल जाएंगे। वाट्सऐप का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में कोई भी यूजर चैनल क्रिएट कर सकेगा।

Related Posts

1 of 786