राज्य

500 किमी तक ट्रेन में मृत महिला को लेकर सफर करता रहा शख्स, टीटी को हुआ शक तो 

9
×

500 किमी तक ट्रेन में मृत महिला को लेकर सफर करता रहा शख्स, टीटी को हुआ शक तो 

Share this article

 

डेस्क। पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही मोरध्वज एक्सप्रेस ट्रेन (Mour Dhwaj Express Train) में एक व्यक्ति अपनी पत्नी (Wife) की डेड बॉडी (Dead Body) के साथ करीब 500 किलोमीटर तक सफर करता रहा और कोई उसको भाप भी न सका।

बता दें कि इस बात कि ट्रेन में सवार लोगों को खबर तक नहीं लग पाई। वहीं इस बीच जब टीटीई टिकट चेक करने आया और उसे शक होने पर उसने महिला के मौत की सूचना कंट्रोल को दे दी जिसके बाद शाहजहांपुर जंक्श (Shahjahanpur Junction) पर ट्रेन को रुकवाकर जीआरपी ने शव को उतारा।

जानकारी की माने तो बिहार के औरंगाबाद जिले के थाना क्षेत्र निवासी नवीन की पत्नी उर्मिला देवी (Urmila Devi) का करीब एक साल से हार्ट के बीमारी का इलाज चल रहा था और दस दिन पहले उर्मिला पानी बहन आरती जो लुधियाना में रहती है, इलाज के लिए उर्मिला और उसके पति को यहां लेकर आईं थीं। वहीं इलाज कराने के बाद दोनों शुक्रवार की रात अपने घर के लिए जा ही रहे थे  इसी  बीच उने ट्रेन में ही हार्ट अटैक आने पर उनकी मौत हो गई।  

मृतक महिला उर्मिला देवी शुक्रवार रात करीब 9 बजे अपने पति नवीन के साथ मोरध्वज एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफ़र कर रहीं थी लेकिन जनरल कोच में भीड़ अधिक होने की वजह से नवीन बीमार पत्नी को लेकर स्लीपर कोच की गैलरी में ही बैठ गया। जिसके बाद लुधियाना से ट्रेन निकलने के कुछ देर बाद ही उर्मिला के सीने में दर्द होने के बाद उसकी मौत हो गई।

बता दें कि रात होने की वजह से उर्मिला की मौत के बाद नवीन ने पत्नी की मृत्यु होने की किसी को भनक नहीं लगने दी और पत्नी का सिर अपने घुटने पर रखकर उसके चेहरे पर उसके साड़ी का पल्लू डाल दिया और ट्रेन में मृत पत्नी के साथ सफ़र करता रहा। वहीं करीब 500 किमी शव के साथ सफर करने के बाद जब ट्रेन बरेली पहुंची तो यात्रियों व कोच में आये टीटीई उर्मिला की मृत्यु होने की आशंका हुई जिसके बाद इसकी सूचना रेलवे पुलिस को देने के बाद महिला का शव ट्रेन से उतार लिया गया।