राज्य

Lavaste Movie review: लावारिस लाशों की कहानी है ‘लावास्ते’

 

 

डेस्क। Lavaste: जिंदगी की भागदौड़ के बीच असली संघर्ष पर बनी सुदीश कनौजिया की फिल्म ‘लावास्ते’ जल्द ही रिलीज हो रही है। वहीं फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 13 मई को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। ये फिल्म उन लोगों पर आधारित है जिनका मरते वक्त कोई भी नहीं होता। जिन शवों को लेने उनके परिवार वाले नहीं आते, उनका अंतिम संस्कार एक युवा लड़के के द्वारा किया जाता है।

फिल्म उन लावारिस शवों पर आधिरित है जिन्हें मुखाग्नि देने के लिए कोई अपना नहीं है। फिल्म में ओमकार कपूर, मनोज जोशी, कुरुश डेबू, गुलशन पांडे अहम किरदार में हैं। सेक फिल्म की कहानी एक B.Tech किए हुए युवा सत्यांश की ही कहानी है, जिसका किरदार ओमकार कपूर द्वारा निभाया गया है। सत्यांश, जो लावारिस लाशों को संभालने की जिम्मेदारी को उठाता है।

फिल्म की कहानी दिल दहला देने वाली है वही जो किसी की भी आंखों में आंसू ला सकती है। साथ ही फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वारिस होने के बावजूद कुछ लोग लावारिस हो जाते हैं और फिल्म में लावारिश शवों की दुर्दशा को भी दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन सुदीश कनौजिया ने किया है वहीं फिल्म के निर्माता आदित्य वर्मा और सह निर्माता रोहनदीप सिंह है। फिल्म को एडिव प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर के नीचे बनाया गया है। 

Related Posts

1 of 786