राज्य

JioCinema का सबसे किफायती प्लान हुआ लॉन्च

 

 

डेस्क। JioCinema ने आखिरकार अपना सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। जियोसिनेमा के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 999 रुपये की है। OTT प्लैटफॉर्म का इरादा अब देश में Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar को टक्कर देने का है वहीं जियो ने हाल ही में ग्लोबल स्टूडियो जैसे HBO और Warner Bros के साथ पार्टनरशिप करी है। अब जियोसिनेमा पर यूजर्स Game of Thrones, The Last of Us जैसे शो भी देख सकते हैं।

JioCinema Premium Subscription Plan

जियोसिनेमा प्रीमियम को ऐप या वेब ब्राउज़र के जरिए सब्सक्राइब करा जा सकता है। इन दोनों के लिए ही यूजर्स को 999 रुपये एक साल के OTT प्लान के लिए चुकाने भी पड़ेंगे। जिन यूजर्स के पास अभी Voot Select प्लान हैं, उन्हें JioCinema Subscription लेने पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि वूट सिलेक्ट भी रिलायंस का ही हिस्सा बने है। फिलहाल इस बारे में पूरी जानकारी कंपनी ने शेयर भी नहीं की है।

JioCinema Premium में क्या हैं सुविधाएं?

जियोसिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान 12 महीने के लिए वैलिड है और कंपनी का दावा है कि यूजर्स को हाई-क्वॉलिटी वीडियो और ऑडियो जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। मौजूदा ट्रेंड को देखें तो प्लैटफॉर्म पर चुनिंदा शो 4K कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध भी हैं। 

इन कॉन्टेन्ट को Dolby Atmos और Dolby Vision जैसी टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

जियोसिनेमा सर्विस को स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर आराम से एक्सेस किया जा सकता है। इसी तरह, यूजर्स एक सिंगल अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Related Posts

1 of 786