राज्य

Honor Play 40 5G: इस जबरदस्त स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन से उठा पर्दा 

 

 

डेस्क। Honor Play 40 5G Launched: हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Honor Play 40 5G लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है और इस लिस्टिंग से ऑनर प्ले 40 5जी के सारे स्पेसिफकेशन्स का खुलासा भी हो चुका है। हालांकि, कीमत का पता नहीं चला पाया है। Honor का यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 जीबी तक रैम और 5200mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ पेश होता है। जानें ऑनर प्ले 40 5जी के बारे में विस्तार से सब कुछ…

Honor Play 40 5G Features

ऑनर प्ले 40 5जी स्मार्टफोन में 6.56 इंच एलसीडी स्क्रीन दी हुई है जिस पर वॉटरड्रॉप नॉच भी मिलती है। डिस्प्ले एचडी+ (1612 x 720 पिक्सल) रेजॉलूशन को ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रएश रेट 90 हर्ट्ज़ का है और इसमें आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी भी मिलती है। डिवाइस काफी हल्का है और इसका वज़न 188 ग्राम का है। फोन का डाइमेंशन 163.32x 75.07x 8.35mm है।

Honor Play 40 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ मोबाइल प्रोसेसिंग प्लैटफॉर्म भी दिया हुआ है। प्रोसेसर 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। फोन में 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम का विकल्प भी दिया गया है। यूजर्स फोन को 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ खरीद भी सकते हैं।

ऑनर के इस हैंडसेट में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया हुआ है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेापिक्सल डेप्थ-ऑफ फील्ड लेंस भी दिए गए हैं। रियर कैमरा टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, नाइट सीन मोड, पोर्ट्रेट मोड, वीडियो रिकॉर्डिंग, प्रोफेशनल फोटोग्राफी, पैनोरमिक फोटोग्राफी, ड्यूल-व्यू वीडियो, माइक्रो-मूवी मोड, लार्ज अपर्चर फोटोग्राफी जैसे फीचर्स के साथ पेश होता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल लेंस भी मिलता है।

Honor Play 40 5G Price

ऑनर प्ले 40 5जी स्मार्टफोन की बिक्री 26 मई से लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है। डिवाइस को स्काई ब्लू, स्टार पर्पल, ब्लैक ज़ेड ग्रीन और मैजिक नाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध भी करवाया जाएगा।

Related Posts

1 of 786